Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) की अगुवाई वाले प्रदेश कांग्रेस के संगठन में समन्वय स्थापित करने के लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन हो गया है. इस कमेटी में सीएम सुक्खू, प्रतिभा सिंह और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर सदस्य होंगे.
इसके अलावा इस कमेटी में तीन अन्य नेताओं को भी जगह दी गई है. बीते दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक डी. के. शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन करने की घोषणा कर दी थी.
मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा इसमें तीन अन्य वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है. इनमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल ठाकुर शामिल हैं. यह तीनों ही नेता हिमाचल कांग्रेस के सबसे वरिष्ठतम नेताओं में शामिल हैं.
केंद्रीय स्तर के नेता को कमेटी में नहीं जगह
पहले इस कमेटी में केंद्रीय स्तर के नेताओं को भी शामिल करने की योजना थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर पहले साल 2017 और फिर साल 2022 का विधानसभा चुनाव हारे, जबकि राम लाल ठाकुर साल 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए थे. दोनों ही नेता तत्कालीन वीरभद्र सरकार में मंत्री रहे हैं.
नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी
इन सभी नेताओं पर जिम्मा होगा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके. गौरतलब है कि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह बीते करीब एक साल से सरकार और संगठन में समन्वय में न होने की बात करती रही हैं. राज्यसभा चुनाव में भी जब क्रॉस वोटिंग हुई, तो प्रतिभा सिंह ने समन्वय न होने की बात कही.
ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में बागी नेता के पिता पर पुलिस एक्शन, निर्दलीय विधायक पर FIR