Himachal Pradesh News: देश इन दिनों लोकसभा चुनाव के रंग में रंगा हुआ है. हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. चुनाव के बीच नेताओं के दल-बदल का दौर भी जारी है. 20 अप्रैल को हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी रहे तजिंदर पाल सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए. इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. 10 दिन बाद भी कांग्रेस अब तक नए सह प्रभारी की नियुक्ति नहीं कर सकी है.
हिमाचल कांग्रेस की इस सियासी उठापटक के बीच शिमला स्थित कांग्रेस के राज्य कार्यालय राजीव भवन से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. यहां राजीव भवन के मुख्य द्वार पर एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया है. इसी होर्डिंग में सह प्रभारी रहे तजिंदर पाल सिंह बिट्टू की भी तस्वीर थी.
इस तस्वीर को अब कांग्रेस के चुनाव चिन्ह 'हाथ के निशान' से ढकने की कोशिश की गई है. कार्यालय में इस तरह के जितने भी होर्डिंग और पोस्टर हैं, वहां इसी बिट्टू की तस्वीर पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ का निशान लगाया गया है. हिमाचल कांग्रेस कार्यालय में लगा यह होर्डिंग अब चर्चा का विषय बन गया है.
मुख्य द्वार पर लगा है बड़ा होर्डिंग
राजीव भवन के मुख्य द्वार पर लगाए गए इस होर्डिंग में बाएं तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और दाएं तरफ हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की बड़ी तस्वीर है. इसके अलावा इस होर्डिंग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की तस्वीर है.
राजीव शुक्ला के बाद तजिंदर पाल बिट्टू की तस्वीर लगाई गई थी, जिसे ढक दिया गया है. इसके अलावा इस होर्डिंग में कांग्रेस की गारंटी का जिक्र किया गया है. इसमें ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना और सभी सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम शुरू किए जाने की गारंटी का जिक्र किया गया है.