प्रतिभा सिंह के बयान से मुश्किल में हिमाचल कांग्रेस! 'All is Well' संदेश देने के लिए पार्टी उठाने जा रही है ये कदम
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के एक के बाद एक पार्टी को परेशान करने वाले आ रहे बयानों के बीच ने प्रेसवार्ता बुलाई गई है.
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के लिए प्रचार भी शुरू कर दिया है और इस बीच कांग्रेस अंदरूनी कलह में ही फंसी हुई है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की ओर से एक के बाद एक आ रहे बयानों की वजह से कांग्रेस मुश्किल में घिरती हुई नजर आ रही है.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के एक के बाद एक पार्टी को परेशान करने वाले आ रहे बयानों के बीच कांग्रेस ने प्रेस वार्ता बुलाई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह राजीव शिमला स्थित राजीव भवन में तीन बजे संयुक्त पत्रकार वार्ता में 'All is Well' का संदेश देने की कोशिश करेंगे.
प्रतिभा सिंह के बयानों से मुश्किल में हिमाचल कांग्रेस!
हाल ही में दिल्ली से लौट के बाद प्रतिभा सिंह ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है. सिर्फ सांसद निधि से ही चुनाव नहीं जीते जा सकते. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के निराश होने की भी बात कही. प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने खुद को मंडी संसदीय क्षेत्र तक सीमित न रखने की बात कही थी.
भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिभा सिंह के इस बयान का खूब सियासी इस्तेमाल किया. हिमाचल बीजेपी के नेताओं ने तंज करते हुए कहा कि भारतीय कांग्रेस पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस के नेता खुद सामने आकर चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं. इससे कांग्रेस की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है.
PM मोदी की भी तारीफ कर चुकी हैं प्रतिभा सिंह
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब प्रतिभा सिंह ने इस तरह के बयान दिए हो. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुकी हैं. वह प्रधानमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी की संगठन की ताकत की प्रशंसा करती हुई भी देखी गई.
इसी तरह प्रतिभा सिंह ने कई बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निराश होने की बात को भी सार्वजनिक मंच पर उठाया है. प्रतिभा सिंह इस साल की शुरुआत से ही वक्त पर टिकट आवंटन की बात कर रही हैं, लेकिन अब तक टिकट आवंटन नहीं हो सका है. आए दिन प्रतिभा सिंह इस तरह अपनी नाराजगी जाहिर करती रहती हैं. हिमाचल कांग्रेस के अंदर ही एक बड़ा धड़ा प्रतिभा सिंह को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग भी कर रहा है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे का पहला बयान, क्या कुछ बोले?