Himachal Pradesh Congress: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के बयान पर हिमाचल कांग्रेस (Congress) से प्रभारी संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने पलटवार किया है. संजय दत्त ने कहा कि बीजेपी को पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद जीत हासिल नहीं हुई बीजेपी अब डर के साए में जी रही है और इस वजह से ही बेबुनियाद बयानबाजी कर रही है. हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस पार्टी में फूट पर दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया.
बीजेपी को अपने विधायक टूटने का डर- संजय दत्त
हिमाचल कांग्रेस से प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि बीजेपी को अपने विधायकों के टूटने का डर है. इसी वजह से बीजेपी के नेता बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ सरकार चला रही है. विधानसभा चुनाव में जीत कर आए तीन निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस पार्टी के साथ दिया है. बीजेपी को अपने ही विधायकों के टूटने का डर है. इस वजह से बीजेपी कांग्रेस को लेकर यह बयानबाजी कर रही है.
क्या है मामला?
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी की रैली में बयान दिया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि तीन हफ्ते से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद कांग्रेस मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रही है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के में अंर्तकलह और मिशन लोटस को लेकर इशारा किया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि बीजेपी 5 साल के बाद ही सत्ता में वापस आए. इससे पहले भी सत्ता में वापसी हो सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पहले बल्ह से बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी कांग्रेस के 18 विधायकों के गायब होने का दावा किया था.