Himachal Pradesh: क्या हिमाचल को मिलेगा एक और डिप्टी CM, दिल्ली में डेरा जमाए विधायकों की क्या है मंशा?
Himachal Pradesh News: हिमाचल कांग्रेस ने भले ही अपने दो बड़े कद्दावर चेहरों को चुन लिया हो लेकिन अभी भी मंत्रिमंडल विस्तार में पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस नेता धनीराम शांडिल इस समय दिल्ली में हैं.
![Himachal Pradesh: क्या हिमाचल को मिलेगा एक और डिप्टी CM, दिल्ली में डेरा जमाए विधायकों की क्या है मंशा? Himachal Pradesh Congress Many MLA in Delhi included Dhani Ram Shandil Ahead of Cabinet Expansion ANN Himachal Pradesh: क्या हिमाचल को मिलेगा एक और डिप्टी CM, दिल्ली में डेरा जमाए विधायकों की क्या है मंशा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/528f95e5856d23d1b09d649c820a9cfd1670930652255487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Congress MLA Delhi: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को उप मुख्यमंत्री चुना गया है. हिमाचल कांग्रेस ने भले ही अपने दो बड़े कद्दावर चेहरों को चुन लिया हो लेकिन अभी भी मंत्रिमंडल विस्तार में पेंच फंसा हुआ है. हिमाचल कांग्रेस के कई विधायक दिल्ली डेरा जमाए हुए हैं. यह नेता आलाकमान से मुलाकात कर मंत्री पद के लिए अपनी लॉबिंग कर रहे हैं.
डिप्टी CM पद के लिए लॉबिंग कर रहे धनीराम शांडिल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में जीत कर आए कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ और उम्रदराज नेता धनीराम शांडिल उप मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी लॉबिंग कर रहे हैं. धनीराम शांडिल शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही लगातार दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. धनीराम शांडिल चाहते हैं कि जातीय समीकरण साधने और वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए आलाकमान उन्हें उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दें. सोलन से विधायक 82 वर्षीय धनीराम शांडिल अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और कांग्रेस वर्किंग कमिटी के भी सदस्य रहे हैं. धनीराम शांडिल की आलाकमान से भी खासी नजदीकियां हैं. ऐसे में धनीराम शांडिल अपने लिए उप मुख्यमंत्री पद की मांग कर रहे हैं.
यह नेता भी डटे हैं दिल्ली
हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनीराम शांडिल के अलावा हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह, ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर और नगरोटा बगवां से विधायक रघुबीर सिंह बाली भी दिल्ली डटे हुए हैं. यह नेता भी मंत्री पद पाने के लिए आलाकमान के पास अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे हैं. हिमाचल प्रदेश में अब तक केवल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद पर ही सहमति बन सकी है. इससे पहले शिमला ग्रामीण से विधायक और स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को भी उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन उनके जूनियर होने के चलते उन्हें यह पद नहीं मिल सका.
विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे विधायक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सचिवालय में विधायक दल की बैठक ली. विधायक दल की बैठक से कई विधायक नदारद रहे. धनीराम शांडिल, विक्रमादित्य सिंह, कुलदीप सिंह राठौर रघुबीर सिंह बाली और राजिंदर राणा बैठक में नहीं पहुंचे. यह सभी नेता विधायक दल की बैठक छोड़ दिल्ली में अपनी लॉबिंग करने पहुंचे हैं. प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. ऐसे में यह नेता दिल्ली में डटकर अपना मंत्री पद सुरक्षित कर लेना चाहते हैं.
Himachal Pradesh: शिमला आइस स्केटिंग रिंक में ट्रायल सफल, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)