Vikramaditya Singh News: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला स्थित तपोवन में चल रहा है. छोटे से राज्य हिमाचल प्रदेश में दो विधानसभा हैं और हर साल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में ही होता है. गुरुवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह पठानिया का सर्वसम्मति से चयन हुआ. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के विधायकों को भी बोलने का मौका दिया गया.
धर्मशाला स्थित विधानसभा का सालभर हो इस्तेमाल
शिमला ग्रामीण विधानसभा से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी संबोधन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश की दूसरी विधानसभा यानी तपोवन का सही इस्तेमाल किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि साल भर में इस विधानसभा का केवल पांच से छह दिन ही प्रयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल की भी सोच थी कि इस विधानसभा का सही इस्तेमाल किया जाए. गौरतलब है कि धर्मशाला की विधानसभा में सिर्फ शीतकालीन सत्र के दौरान ही काम होता है. साल भर यह विधानसभा बंद रहती है और ऐसे में कई विधायक समय-समय पर यह मांग करते रहे हैं कि करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई धर्मशाला विधानसभा का साल भर सकारात्मक तौर पर इस्तेमाल किया जाए.
रमेश धवाला ने तपोवन को बताया था 'सफेद हाथी'
साल 2017 विधानसभा चुनाव के बाद प्रोटेम स्पीकर बनाए गए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला ने भी तपोवन स्थित विधानसभा को सफेद हाथी करार दिया था. उन्होंने भी इस विधानसभा का साल भर इस्तेमाल किए जाने की बात पर जोर दिया था. धवाला के अलावा भी कई बड़े नेता तपोवन स्थित विधानसभा का सकारात्मक इस्तेमाल करने पर जोर देते रहे हैं. बता दें कि इस विधानसभा को क्षेत्रीय समीकरण साधने के लिए 15 फरवरी, 2006 को तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने बनाया था.