Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) ने 40 सीटें जीत ली हैं. वहीं अब सभी की नजर इस बात पर है कि हिमाचल में मुख्यमंत्री कौन होगा. सीएम को लेकर कांग्रेस विधायकों की आज दोपहर तीन बजे बैठक होगी. मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में कई नाम शामिल हैं. लेकिन इनमें सबसे आगे प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) का नाम आगे चल रहा है. इसके लिए प्रतिभा सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) अपनी सीट छोड़ने को तैयार हो गए हैं.


आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद से ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा तेज है. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि पार्टी में सीएम पद के कई दावेदार हैं, जिनके नाम पर विचार किया जा सकता है. हिमाचल के अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, ठाकुर कौल सिंह और आशा कुमारी के नाम की चर्चा है.


बेटे के तौर पर चाहूंगा कि मां बने मुख्यमंत्री: विक्रमादित्य सिंह 
वहीं कांग्रेस की तरफ से हिमाचल के मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का नाम है. प्रतिभा सिंह हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं. प्रतिभा सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी है. ऐसे में प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. इस बीच प्रतिभा सिंह ने कहा है कि विधायक अपना नेता चुनेंगे और अपनी राय पार्टी आलाकमान को बताएंगे. उन्होंने कहा कि वह नहीं कह रही की वो सीएम पद की दौड़ में हैं, लेकिन यह चुनाव वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता है. क्या आप उनके परिवार की विरासत को नजरअंदाज कर सकते हैं? इसके अलावा प्रतिभा सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधायक तय करेंगे लेकिन बेटे के तौर पर चाहूंगा कि उनकी मां मुख्यमंत्री बने.


ये भी पढ़ें- Himachal Election Results 2022: हिमाचल में बागियों ने बिगाड़ा BJP का खेल, जानें- कितने प्रतिशत वोट शिफ्ट होते ही कांग्रेस को मिली जीत?