हिमाचल: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस के बागी, लेकिन पार्टी को सता रही ये चिंता
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल कांग्रेस के छह बागी नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है. इन बागियों के जल्द भाजपा में शामिल होने की चर्चा है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के साथ हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है. हिमाचल प्रदेश में यह छह सीट कांग्रेस के विधायकों की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. अब इन सभी छह बागी नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा है. सियासी समीकरणों पर ध्यान और कानूनी राय लेने के बाद इन बागी नेताओं की भाजपा में शामिल होने की प्रबल संभावनाएं हैं.
नड्डा से की मुलाकात
कांग्रेस के सभी छह बागी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंदर राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र सिंह भुट्टो मौजूद थे.
इस बैठक में बीजेपी में शामिल होने पर चर्चा हुई है. खास बात यह है कि मुलाकात के दौरान हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष और प्रदेश की राजनीति में प्रबंधक की पहचान रखने वाले डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे.
देर शाम तक चलती रही बैठक
गुरुवार शाम करीब सात बजे हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ सभी छह बागी मुलाकात के लिए जगत प्रकाश नड्डा के सरकारी आवास पर पहुंचे. यह मुलाकात देर रात तक चलती रही. सियासी गलियारों में चर्चा है कि सुधीर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बना सकती है. इसके अलावा अन्य पांच बागी नेताओं को भी टिकट देने पर मंथन चल रहा है.
यही नहीं, भारतीय जनता पार्टी मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के चलते कानूनी राय भी ले रही है. भारतीय जनता पार्टी के सामने एक समस्या यह भी है कि अगर कांग्रेस से आए बागी नेताओं को उपचुनाव में टिकट दी जाती है, तो इससे स्थानीय संगठन और पहले से स्थापित नेताओं में असंतोष पैदा हो जाएगा. ऐसे में हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को साथ लेकर ही चर्चा को आगे बढ़ाया जा रहा है.