Himachal Pradesh Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस (Congress) पूरा जोर लगा रही हैं. इस बीच हिमाचल में कांग्रेस (Himachal Congress) ने अपनी रोजगार संघर्ष यात्रा (Rozgar Sangharsh Yatra) का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. इस यात्रा की शुरुआत कल यानी सोमवार को कांगड़ा से हुई. यात्रा ने 40 पंचायतों को कवर किया. राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.


पहला दिन शानदार-कांग्रेस
हिमाचल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि, रोजगार संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण का पहला दिन शानदार रहा. जनता ने तय कर लिया है कि युवाओं को बेरोजगार बनाने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है. बता दें कि कांग्रेस रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है. पार्टी ने अग्निवीर योजना को लेकर भी बीजेपी पर राज्य के युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है. 






Punjab News: सीएम मान ने लिया जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, निगरानी के लिए किया कैबिनेट पैनल का गठन


क्या कहा कांग्रेस नेता ने
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव आरएस बाली ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार आने पर बेरोजगारी की समस्या दूर की जाएगी. उन्होंने बीजेपी सरकार को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि, राज्य की बीजेपी सरकार को हटाना जरूरी है. युवा नाराज हैं और देश जल रहा है. बता दें कि चुनाव में बाली का टिकट करीब करीब निश्चित है. 


प्रियंका गांधी करेंगी रैली
पीएम मोदी के दौरे के बाद कांग्रेस के बड़े नेता भी राज्य के दौरे पर पहुंचने वाले हैं. हिमाचल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार में भाग लेने जा रही हैं. प्रियंका 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ठोडो ग्राउंड में परिवर्तन प्रतिज्ञा महारैली करेंगी. प्रियंका गांधी यहां रैली को संबोधित करेंगी. 


Punjab News: पंजाब कांग्रेस का राज्य में प्रदर्शन, मंत्री सरारी की गिरफ्तारी और बर्खास्त करने की मांग की