Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला. हिमाचल कांग्रेस की ओर से आयोजित किए गए मशाल जुलूस में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
इसके अलावा मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी जुलूस में शामिल हुए. यह मशाल जुलूस कथित तौर पर असंवैधानिक तरीकों का इस्तेमाल करते हुए राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों को लेकर बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ निकाला गया. यह मशाल जुलूस अंबेडकर चौक में संपन्न हुआ.
CM सुक्खू का बीजेपी पर निशाना
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी ने अनैतिक तरीके अपनाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का प्रयास किया. बीजेपी ने केंद्र सरकार द्वारा सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राज्य सरकार को आघात पहुंचाने के साथ जनमत की अनदेखी करने की कोशिश की गई.
उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने सत्ता में रहते हुए राज्य के संसाधनों का जम कर दुरूपयोग किया. उनके आर्थिक कुप्रबंधन से प्रदेशवासियों पर कर्ज का भारी बोझ बढ़ता गया. उन्होंने कहा कि हम सत्ता सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं. इसी भावना से कार्य करते हुए प्रदेश सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में राजस्व बढ़ाने के सफल प्रयास किए हैं.
पूरे पांच साल चलेगी सरकार- CM सुक्खू
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अपनी पांच चुनावी गारंटियों को पूरा करते हुए युवा, महिला, किसान व कर्मचारियों सहित प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाया है. उन्होंने दोहराया कि जनता द्वारा चुनी गई कांग्रेस सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया ''भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रही है. जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया है. कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी और बीजेपी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं होगी.
Himachal News: 'CM सुक्खू को सता रहा अपने विधायकों के भागने का डर', जयराम ठाकुर का बड़ा हमला