Himachal Cabinet White Paper: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस (Congress) अपनी पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाती रही है. इसे लेकर श्वेत पत्र लाने की भी बात कही गई थी. अब इसी को लेकर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) की अध्यक्षता में मंत्री चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह के साथ बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की तीसरी बैठक प्रदेश शिमला स्थित सचिवालय में हुई. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि श्वेत पत्र को फाइनल कर दिया गया है और विधानसभा सत्र से पहले श्वेत पत्र मुख्यमंत्री को सौंप दिया जाएगा.
कैबिनेट सब कमेटी ने तैयार किया श्वेत पत्र
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले श्वेत पत्र मुख्यमंत्री को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद इसे विधानसभा में लाने और श्वेत पत्र को सार्वजनिक करने का फैसला मुख्यमंत्री का होगा. हालांकि कमेटी ने श्वेत पत्र फाइनल कर दिया है और इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में जारी किया जाएगा.
बीजेपी पर आपदा के बीच राजनीति करने के आरोप
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में पक्ष और विपक्ष विधानसभा सत्र को लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 18 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास में सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. इसमें विधानसभा सत्र के लिए रणनीति तैयार होगी. अग्निहोत्री ने इस दौरान खुलकर सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और बीजेपी विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब सत्र में देगी. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश पर बड़ी आपदा आई है, लेकिन इसे राजनीतिक मकसद से बीजेपी नेतृत्व मुद्दा बना रहा है.
ये भी पढ़ें- Priyanka Letter to PM Modi: हिमाचल दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, जानें क्या लिखा?