Himachal Politics: हिमाचल कांग्रेस का फरमान! 'BJP के षड्यंत्र पर रखें नजर', पार्टी नेताओं को दे दी ये चेतावनी
Himachal Pradesh Congress: हिमाचल कांग्रेस ने अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बीजेपी के षड्यंत्र पर नजर रखने के लिए कहा है. साथ ही षड्यंत्र में शामिल होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है.

Himachal Pradesh News: कहावत है कि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. यह कहावत हिमाचल कांग्रेस पर बिलकुल सटीक बैठ रही है. राज्यसभा चुनाव में बगावत झेल चुकी हिमाचल कांग्रेस ने अब अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए भी एक फरमान जारी किया है. हिमाचल कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने अपने पदाधिकारियों से कहा है कि जिसे जो भी दायित्व दिया जाएगा, वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ उसे निभाएं.
रजनीश किमटा ने कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारी से बीजेपी के षड्यंत्र पर नजर रखने के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी व्यक्ति अगर षड्यंत्र का दोषी पाया जाता है, तो उसे पार्टी सहन नहीं करेगी. किमटा ने कहा है कि पार्टी ने जिसे भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है, उसकी जीत को लेकर ही सभी को एकजुटता के साथ काम करना है. उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी. कांग्रेस में संगठन सर्वोपरि है और इसके निर्णय अंतिम और सभी पर बाध्य हैं.
अपने इलाके चौपाल से लीड को लेकर आश्वस्त
हिमाचल कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में इस बार कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र चौपला से से उन्हें रिकॉर्ड वोट हासिल होंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए रोड मैप भी तैयार हो गया है.
रजनीश किमटा ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चौपाल में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी भी 29-30 अप्रैल को चौपाल पहुंचकर चुनाव प्रचार करेंगे. इसके लिए चौपाल ब्लॉक के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है. उन्होंने कहा की चौपाल विधानसभा क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी को भारी लीड देकर लोकसभा पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Lahaul Spiti Bypoll: लाहौल स्पीति के लिए कांग्रेस का पैनल तैयार, CM सुक्खू ने बताया कौन होगा प्रत्याशी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

