Himachal Covid Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 306 नए मामले रिपोर्ट (Report) किए गए. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते सक्रिय मामलों की संख्या 1 हजार 493 पर जा पहुंची है. हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से बीते 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मरीज की जान नहीं गई. सोमवार को प्रदेश भर में कोरोना के 318 मामले दर्ज किए गए थे. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1 हजार 379 थी.


केवल 12 मरीज ही अस्पताल में
हिमाचल प्रदेश में कुल 1 हजार 493 सक्रिय मरीजों में केवल 12 मरीजों का इलाज ही अस्पताल में चल रहा है. बीते सोमवार को अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या नौ थी. 24 घंटे के भीतर तीन नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अन्य मरीजों को होम क्वारंटीन ही किया गया है. जानकारी हो कि प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक कुल 4 हजार 196 मरीजों की जान जा चुकी है.


आरएटी के जरिए की जा रही ज्यादा टेस्टिंग
मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश में की जा रही ज्यादातर से टेस्टिंग आरएटी के जरिए की जा रही है. इसके अलावा आरटी-पीसीआर और ट्रू-नैट की टेस्टिंग फिलहाल कम है. प्रदेश में किए गए 5 हजार 626 टेस्ट में से 4 हजार 439 टेस्ट आरएटी के जरिए किए गए. जबकि 1 हजार 186 आरटी-पीसीआर और 1 ट्रू-नैट टेस्ट किए गए हैं.


बंदिशें लगाने पर विचार कर रही सरकार?
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में दर्ज की जा रही तेजी के बीच प्रदेश में कोरोना बंदिशों की सुगबुगाहट भी तेज हो चुकी है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कोरोना बंदिश लगाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के मामलों में इसी तरह इजाफा होता रहा, तो सरकार को बंदिशों के बारे में विचार करना पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि नियमों का पालन करने की जरूरत है. फिलहाल हिमाचल प्रदेश के सभी अस्पतालों में बिना मास्क के एंट्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.


यह भी पढ़ें : Watch: फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर पलटी बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान