Himachal Pradesh Corona Cases: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coroanvirus) के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना के 319 नए मामले दर्ज किए गए. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों के संख्या 1705 पर जा पहुंची है. यह प्रदेश में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 177 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य भी हुए हैं. इससे पहले सोमवार को 318 और मंगलवार को 306 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे.


हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के 16 मरीजों का इलाज चल रहा है. अन्य सभी मरीजों को होम क्वारंटीन में रखा गया है. प्रदेश भर में अब तक कोरोना की वजह से 4734 मरीजों की जान जा चुकी है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.


स्वास्थ्य संस्थानों में बिना मास्क नो एंट्री


हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच सरकार भी पूरी तरह सजग है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कई शिक्षकों से कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमों का पालन किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा नियमों का पालन ही कोरोना से बचाव कर सकता है. सीएम ने कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरकार फिलहाल बंदिश लगाने पर कोई विचार नहीं कर रही है. प्रदेश सरकार कोरोना की हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.


RAT के जरिए की जा रही ज्यादा टेस्टिंग


मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश में की जा रही ज्यादातर से टेस्टिंग RAT के जरिए की जा रही है. इसके अलावा आरटी-पीसीआर और TRU-NAT की टेस्टिंग फिलहाल कम है. प्रदेश में किए गए 5626 टेस्ट में से 3677 टेस्ट RAT के जरिए किए गए, जबकि 1046 RT-PCR और 11 TRU-NAT टेस्ट किए गए हैं.


ये भी पढ़ें- 'सिलेबस बदलने से नहीं बदलेगा इतिहास', NCERT के बदले पाठ्यक्रम को लेकर विक्रमादित्य सिंह का BJP पर तंज