Himachal Pradesh Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 140 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं 61 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 हजार 750 लोगों की टेस्टिंग हुई. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 574 पर जा पहुंची है. हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में सबसे अधिक 135, शिमला में 116 और ऊना में सबसे कम तीन सक्रिय मामले हैं. इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश में 126 मामले रिपोर्ट किए गए थे. इससे पहले 31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या शून्य पर जा पहुंची थी.


स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश के किसी भी अस्पताल में बिना मास्क एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने भी सभी लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से घबराने की जगह एतिहात बरतने के लिए कहा है.


4 हजार 195 लोगों ने गवाई अपनी जान
बीते तीन साल में हिमाचल प्रदेश में 3 लाख 13 हजार 697 मरीज कोरोना की चपेट में आए. कोरोना की वजह से प्रदेश में 4 हजार 195 लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी. प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच सैंपलिंग की रफ्तार को भी तेज किया गया है. प्रदेश भर में बीते तीन साल में 51 लाख 5 हजार 132 सैंपलिंग भी की गई. इनमें 47 लाख 91 हजार 422 नेगेटिव पाए गए, जबकि 3 लाख 13 हजार 698 कोरोना पॉजिटिव हुए. वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी (M Sudha Devi) ने केंद्र के साथ हुई बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रवेश के लिए मास्क को जरूरी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.



ये भी पढ़ें- HP Budget Session: हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस MLA कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी ही सरकार को घेरा, मंत्री ने दिया ऐसा जवाब