Himachal Coronavirus Cases: हिमाचल में कोरोना ने ली एक ही दिन में चार जानें, पॉजिटिव केस में भी हुआ इजाफा
Himachal Corona Update Today: हिमाचल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1 हजार 764 पर जा पहुंची है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6 फ़ीसदी से अधिक है और अस्पातालों में 23 मरीज भर्ती हैं.
Himachal Pradesh COVID-19 Cases: हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 137 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. चिंता का विषय ये है कि एक ही दिन में कोरोना की वजह से 4 लोगों की जान चली गई है. कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों में तीन मरीज जिला शिमला और एक मरीज जिला सिरमौर से था. शिमला में 50 वर्षीय, 58 वर्षीय और 65 वर्षीय पुरुष की जान गई. इसके अलावा सिरमौर में भी 81 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति को कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ी. हालांकि यह सभी मरीज कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे.
सक्रिय मामलों की संख्या 1 हजार 764 पर पहुंची
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1 हजार 764 पर जा पहुंची है. प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में अभी 23 मरीजों का इलाज चल रहा है. अन्य मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 4 हजार 204 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 718 टेस्ट किए गए. इनमें 137 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में फिलहाल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6 फ़ीसदी से अधिक है.
अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री नहीं
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार प्रशासन ने लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. फिलहाल हिमाचल प्रदेश के सभी अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के लिए सख्त बंदिशों पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन यदि भविष्य में इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो सरकार को इस बारे में विचार करना होगा. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें: