Himachal Pradesh Corona Update: कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार हुआ हिमाचल, सभी अस्पतालों में भिजवाए गए दवाई के स्टॉक
देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क हो गया है. स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना को लेकर जरूरी तैयारियां कर ली गई है.
Himachal News: कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सजग हो गया है. हालांकि प्रदेश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े नहीं हैं. बावजूद इसके सरकार-प्रशासन कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता. कोरोना की दो लहरों से देश के साथ हिमाचल प्रदेश ने भी सबक लिया है. ऐसे में पहले ही सरकार ने अस्पतालों में दवाइयों के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवा दिए हैं, ताकि स्थिति खराब होने पर लोगों को दवाइयों के लिए भटकना न पड़े.
स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारियां
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश चंद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार है. हालांकि अभी मामले कम हैं. बावजूद इसके तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाइयों के स्टॉक भिजवाने के साथ संक्रमण से बचाव के लिए तैयारियां कर ली गई हैं. डॉ. रमेश चंद ने आम लोगों से भी कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना से रोकथाम के लिए प्रिकॉशनरी डोज़ लगाना भी अनिवार्य किया गया है.
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी
कोरोना के इस नए वेरिएंट से बचने के लिए सबसे पहले वैक्सीनेशन जरूरी है. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करके भी संक्रमण से बचा जा सकता है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करने के साधारण नियमों को अपनाकर संक्रमण से बच सकते हैं. वही आपकों बता दें कि कोरोना को लेकर केन्द्र से मिले सतर्कता बरतने के निर्देश को लेकर हिमाचल सरकार गंभीरता से लेते हुए राज्य में जल्द कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए. हालांकि राज्य में अभी कोरोना के केस कम है लेकिन फिर कोरोना से बचाव के लिए तैयारियों में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है. चीन और अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है. जिसको लेकर राज्य सरकारें भी गंभीर नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: कोरोना की बढ़ती चिंता के बीच IMA ने जारी की एडवाइजरी, सार्वजनिक कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की दी सलाह