Himachal Pradesh Covid Cases: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 422 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. मार्च महीने के अंत से ही कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने के लिए मिल रहा है. कोरोना के मामलों की रफ्तार की वजह से सक्रिय मामलों की संख्या 1 हजार 762 पर जा पहुंची है. हालांकि बीते 24 घंटे में ही 424 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. ऐसे में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी नहीं है. रविवार को छुट्टी की वजह से केवल 1 हजार 718 टेस्ट किए गए थे. इनमें 137 मरीज पॉजिटिव पाए गए.
कोरोना के 422 नए मामले
बीते 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 226 टेस्ट किए गए. इनमें 422 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. रविवार के दिन छुट्टी की वजह से कम टेस्ट हुए थे. ऐसे में मामले भी कम दर्ज किए गए. सोमवार को जैसे ही स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट की संख्या बढ़ाई, वैसे ही प्रदेश में कोरोना के मामले में भी इजाफा देखने को मिला.
09 अप्रैल को चार मरीजों ने गवाई जान
हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के चलते गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या केवल 24 ही है. सोमवार तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या केवल 24 है. प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से 4 हजार 204 मरीजों की जान जा चुकी है. रविवार (09 अप्रैल) को एक ही दिन में कोरोना की वजह से 4 लोगों की जान चली गई थी जान गंवाने वालों में तीन मरीज जिला शिमला और एक मरीज जिला सिरमौर का रहने वाला था.
अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री नहीं
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार प्रशासन ने लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. फिलहाल हिमाचल प्रदेश के सभी अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के लिए सख्त बंदिशों पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन यदि भविष्य में इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो सरकार को इस बारे में विचार करना होगा. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: HRTC: हिमाचल परिवहन निगम के कर्मियों को समय पर नहीं मिला वेतन, बस सेवा बंद करने की दी चेतावनी