Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. साथ ही प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा हो चुकी है. अन्य तीन विधानसभा क्षेत्र में भी जल्द उपचुनाव घोषित होने की संभावना है. इस बीच हिमाचल प्रदेश की सियासत में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.


सियासी गलियारों में चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी के सभी 25 विधायक सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में प्रदेश में मध्य अवधि चुनाव की स्थिति पैदा हो जाएगी. इन चर्चाओं को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने जवाब दिया है.


एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत के दौरान मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. अलग-अलग चर्चाओं को जन्म देकर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. अगर भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक भी इस्तीफा दे दें, तब भी प्रदेश में विधानसभा में शेष विधायकों की संख्या 34 रहेगी. यह सभी विधायक कांग्रेस के ही होंगे. ऐसी स्थिति में भी मध्य अवधि चुनाव नहीं होंगे.'





'बीजेपी की पूरी राजनीति झूठ पर टिकी है'
उन्होंने कहा कि 'संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. प्रदेश में केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव उपचुनाव होना है, जहां विधायकों ने इस्तीफा दिया है. ऐसे में लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. संजय अवस्थी ने आगे कहा कि बीजेपी झूठ बोलने और अफवाह फैलाने में नंबर वन है. बीजेपी की पूरी राजनीति झूठ पर टिकी है और वो सोची-समझी रणनीति के तहत अफवाह फैला रहे हैं. बीजेपी नेता मात्र अफवाहों का बाजार गर्म कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. 


जनहित का काम कर रही सरकार- संजय अवस्थी
उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से एक चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. इस साजिश की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं और बीजेपी का असली चेहरा हिमाचल प्रदेश की जनता के सामने आ रहा है. अवस्थी आगे कहा कि 'बीजेपी नेताओं का सत्ता का लोभ छूट नहीं रहा है और यह बात अब जग जाहिर हो चुकी है. प्रदेश सरकार की ओर से चलाए गए जन कल्याण के कार्यों से बीजेपी बौखलाई हुई है.'


उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी. महिलाओं को 1 हजार 500 रुपये प्रति माह पेंशन दी, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपए की स्टार्ट-अप योजना शुरू की, बिना केंद्र सरकार की सहायता के आपदा प्रभावित 25 हजार से अधिक परिवारों को फिर से बसाया गया. समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजना बनाकर उन्हें धरातल पर लागू किया. प्रदेश की जनता ही कांग्रेस पार्टी की ताकत है और राज्य में हुए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगा.'


इसे भी पढ़ेंHimachal: कांग्रेस के बागी पूर्व MLA इंद्र दत्त लखनपाल को शिमला नगर निगम का नोटिस, जानिए क्या है मामला