Himachal Pradesh: 'नौटंकी करना बंद करें सुधीर शर्मा और राजिंदर राणा', CPS सुंदर ठाकुर का बागियों पर निशाना
CPS Sunder Singh Thakur: हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर आरोप लगाते हुए कहा कि बागियों ने बीजेपी के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची.
![Himachal Pradesh: 'नौटंकी करना बंद करें सुधीर शर्मा और राजिंदर राणा', CPS सुंदर ठाकुर का बागियों पर निशाना Himachal Pradesh CPS Sunder Singh Thakur Attack on Rajendra Rana Sudhir Sharma Threatening Letter Amid Lok Sabha ElectionsANN Himachal Pradesh: 'नौटंकी करना बंद करें सुधीर शर्मा और राजिंदर राणा', CPS सुंदर ठाकुर का बागियों पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/9bfa50a760675ab4452c81069e73b33c1711026379708957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Loksabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर (CPS Sunder Singh Thakur) ने बागी राजिंदर राणा और सुधीर शर्मा को धमकी भरा पत्र मिलने को नौटंकी करार दिया है. बागियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने आ चुका है. सुंदर सिंह ठाकुर ने पूछा कि क्या धमकी देने वाला कभी शुरूआत में 'प्रिय' लिखता है.
सुंदर सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि राजिंदर राणा और सुधीर शर्मा समेत सभी छह बागियों ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव निशान पर विधानसभा चुनाव लड़ा और अब वह बीजेपी की कठपुतली बने हुए हैं.
बीजेपी ने सरकार गिराने की साजिश रची- सुंदर सिंह
बागियों ने बीजेपी के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची. कांग्रेस पार्टी की पीठ में छुरा घोंपकर पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी के विरुद्ध वोट किया और अब प्रदेश के लोगों के सामने अपना चेहरा दिखाने से भी डर रहे हैं. ठाकुर ने कहा कि बागी आज एक राज्य से दूसरे राज्य भागने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बागी भी अच्छी तरह से जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश की जनता अवसरवादी राजनीति को माफ करने वाली नहीं है, क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश की संस्कृति नहीं है.
कांग्रेस के साथ किया विश्वासघात- CPS
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधायक बनाकर सम्मान दिया. पार्टी के अलग-अलग पदों पर रहकर प्रदेश की जनता की सेवा करने का मौका दिया, लेकिन बागियों ने कांग्रेस पार्टी के साथ विश्वासघात किया है. अब बागी असली मुद्दों से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए धमकी मिलने की झूठी बातें कर रहे हैं. सच तो यह है कि बागियों ने अपना ईमान बीजेपी के पास गिरवी रख दिया है और अब प्रदेश के लोगों के सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा है.
बागियों को मिला था धमकी भरा खत
बता दें कि कांग्रेस के बागी नेता राजिंदर राणा और सुधीर शर्मा को मंगलवार (19 मार्च) को को धमकी भरा खत मिला है. खत में कांग्रेस कार्यकर्ता के नाम से उनके और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर धमकी दी गई है. यह खत राजिंदर राणा के घर के एड्रेस पर मंगलवार शाम पहुंचा. राजिंदर राणा के घर पर पहुंचे खत में लिखा है- 'प्रिय, राजिंदर राणा तुम और सुधीर जो दूसरे विधायको को जो भड़का रहे हो, इसे तुरंत करना बंद करो. अगर सुधरे नहीं तो तुम और तुम्हारा परिवार सुरक्षित नहीं रहेंगे. इस पत्र को तुम दोनों आखिरी चेतावनी समझना. तुम्हारा हितैषी पार्टी कार्यकर्ता'. इसकी शिकायत राजिंदर राणा के बेटे अभिषेक राणा ने सुजानपुर पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)