Himachal Crime Rate: हिमाचल में 10 महीने में रेप के 296 मामले, हर महीने औसतन हो रही सात से ज्यादा लोगों की हत्या
Himachal Pradesh Crime Rate: शांत कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में 10 महीने के अंतराल में 73 मर्डर हुए हैं. इसके अलावा 10 महीने में 296 रेप के मामले में दर्ज किए गए हैं.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश को भले ही शांत राज्य माना जाता हो, लेकिन यहां भी लगातार रेप और मर्डर के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में 10 महीने के छोटे से अंतराल में 73 मर्डर हुए, जबकि 296 बलात्कार के मामले भी दर्ज किए गए हैं. यदि औसत के हिसाब से देखा जाए, तो प्रदेश में हर महीने सात से अधिक लोगों की हत्या हो रही है. इसके अलावा प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 443 छेड़छाड़ के मामले भी दर्ज किए गए हैं.
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के सदस्य दीपराज कपूर के सवाल पर के जवाब में सरकार ने दी है. हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे हत्या, रेप और छेड़छाड़ के यह मामले हर किसी को हैरान कर देने वाले हैं. विपक्ष के सदस्य दीपराज कपूर ने सत्र के दौरान यह सवाल पूछा. मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बतौर गृह मंत्री लिखित में इसका जवाब सदन के पटल पर रखा है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से लिखित जवाब में बताया गया है कि इन सभी अपराधों में शामिल 1028 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. 551 आपराधिक मामलों में 801 अपराधियों के खिलाफ चालान पेश हो चुके हैं. मर्डर के 73 मामलों में 142 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. इनमें मर्डर के 48 मामले ऐसे हैं, जिनमें 108 आरोपियों के खिलाफ चालान तैयार कर अदालत में पेश किया जा चुका है. मर्डर के शेष 25 मामलों में 34 अपराधियों के विरुद्ध आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है.
रेप के मामलों में 345 आरोपियों की गिरफ्तारी
सीएम की ओर से लिखित जवाब में बताया गया है कि रेप के 296 मामलों में 345 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से 209 मामलों में 290 आरोपियों के विरुद्ध चालान तैयार कर अदालत में पेश किया जा चुका है. शेष 54 मामलों में 55 आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है. महिलाओं से छेड़छाड़ के 443 मामलों में 541 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 294 मामलों में 403 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया है. शेष 121 मामलों में 138 आरोपियों के विरुद्ध जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal Assembly Session: हिमाचल विधानसभा में BJP का अजब-गजब प्रदर्शन, दूध की बाल्टी लाकर सरकार को याद दिलाई गारंटी