Himachal Pradesh News: शिमला के कैथू जेल में पत्नी की हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या, कंबल का फंदा बनाकर लगाई फांसी
Himachal Pradesh News: साल 2022 में 29 दिसंबर को आरोपी नेमल उराव ने अपनी पत्नी पुषिता उराव को मौत के घाट उतार दिया था. नेमल उराव ने लोहे की रॉड से अपनी 28 साल की पत्नी की हत्या की थी.
Suicide in Kaithu Jail: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) के कैथू जेल में पुलिसकर्मियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब उन्होंने बाथरूम में हत्या के आरोपी की लटकती लाश को देखा. 30 साल के आरोपी नेमल उराव ने बाथरूम में कंबल का फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा ली. इसकी वजह से आरोपी की मौत हो गई. शिमला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जेल में आरोपी नेमल उराव ने सुसाइड कर लिया है. आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साल 2022 में 29 दिसंबर को नेमल उराव ने अपनी पत्नी पुषिता उराव को मौत के घाट उतार दिया था. नेमल उराव ने लोहे की रॉड से अपनी 28 साल की पत्नी की हत्या की थी. दोनों यहां मजदूरी का काम किया करते थे. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी नेमल उराव ने कहा था कि वह उसका कहा नहीं मानती थी, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी.
पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे पति-पत्नी
दोनों पति-पत्नी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के रहने वाले थे. यह दोनों काम की तलाश में पश्चिम बंगाल से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में काम करने के लिए पहुंचे थे. यहां दोनों मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे. दिसंबर के महीने में दोनों के बीच शुरू हुई कहासुनी से पैदा हुए गुस्से ने पहले पत्नी और अब पति की जीवन को खत्म कर दिया है.
जेल की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कैथू जेल में आरोपी नेमल उराव की आत्महत्या करने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. आत्महत्या के बाद यह सवाल उठना लाजमी है कि आरोपी जब इतना बड़ा कदम उठा रहा था, उस समय जेल में तैनात पुलिसकर्मी कहां थे. सवाल यह भी है कि आरोपी कंबल लेकर बाथरूम में कैसे चला गया?
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Loan: हिमाचल पर बढ़ रहा कर्ज का बोझ, 74 हजार 662 करोड़ रुपये हुआ लोन का भार