Shinkula Pass: अगर बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation) शुक्रवार से शिंकुला दर्रे (Shinkula Pass) के लिए डीलक्स बस सेवा शुरू करने जा रहा है. निगम ने ये सेवा दशहरा सीजन को लेकर कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए शुरू की है. बता दें कि ये बस मनाली से सुबह सात बजे चलेगी जो अटल चनल से गुजरते हुए दोपहर को शिंकुला दर्रे में पहुंचेगी. खास बात ये है कि इसके लिए आपको सिर्फ 1000 रुपए किराया भरना होगा.


यात्रियों के लिए शुरू हुई 35 सीटर बस सेवा
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने यात्रियों के लिए 35 सीटर डीलक्स बस सेवा शुरू की है. जो करीब एक घंटा बर्फीली वादियों में सैर करने के बाद शाम को मनाली लौटेगी. हालांकि ये बस सेवा पूरी तरह से मौसम पर निर्भर रहेगी. अगर बर्फबारी हुई तो बस सिर्फ दारचा तक ही जाएगी. मनाली और दारचा की दूरी 100 किलोमीटर की है. वहीं मनाली से शिंकुला दर्रे की दूरी 142 किलोमीटर की है. जिसमें पांच घंटे का वक्त लगता है. वहीं हाल ही में हुई बर्फबारी दशहरा सीजन में यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी.


Famous Places of Himachal: वीकेंड को बनाना है स्पेशल, तो हिमाचल प्रदेश के ये खूबसूरत डेस्टिनेशन्स रहेगी बेस्ट


एक हजार रुपए होगा बस का किराया
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम परिवहन शाखा के सहायक प्रबंधक राम पाल के अनुसार बीते वीरवार को इस 35 सीटर डीलक्स बस का शिंकुला दर्रे के लिए सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया था. उन्होंने बताया कि, ये बस सुबह चलेगी, जिसका किराया एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है. अगर आप भी शिंकुला दर्रे पर जाने के लिए इस डीलक्स बस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए पर्यटन निकास निगम के मनाली मालरोड पर स्थित काउंटर में बुकिंग करवा सकते हैं.


Himachal News: हिमाचल सरकार ने त्योहारों से पहले पेंशनधारियों को दिया तोहफा, महिलाओं के किराये में की बड़ी कटौती