Himachal Pradesh News: लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने अपने कैबिनेट सदस्यों के बीच बुधवार को विभागों का आवंटन कर दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डॉ. धनीराम शांडिल को स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय दिया है. चंद्र कुमार को कृषि एवं पशुपालन महकमे का जिम्मा सौंपा गया है. जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हर्षवर्धन चौहान को उद्योग, संसदीय कार्य मंत्री और आयुष मंत्रालय का मुखिया बनाया गया है. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी को राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री बनाया गया है.


विक्रमादित्य सिंह को लोक निर्माण विभाग का जिम्मा


पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में सबसे युवा कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को लोक निर्माण विभाग और युवा सेवा एवं खेल मंत्री का जिम्मा सौंपा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर के पोते और हिमाचल कांग्रेस के कद्दावर नेता रोहित ठाकुर का कद बढ़ाते हुए उन्हें हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. खास बात ये है कि रोहित ठाकुर पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.


Himachal Pradesh: वो सरकारी आवास जहां रहने के बाद चुनाव नहीं जीत पाते नेता! इस बार किसे मिला?


ये हैं सुक्खू मंत्रिमंडल में वे पांच चेहरे जो पहली बार बने मंत्री


हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है. सुक्खू कैबिनेट में पांच ऐसे सदस्य हैं, जो पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. इनमें हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह पहली बार मंत्री बने हैं. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद भी कभी मंत्री नहीं रहे हैं. लिहाजा, उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने में कोई गुरेज नहीं किया.