बिलासपुर में डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री का भाषण वायरल! CS-DGP को सुनाई खरी-खरी
Himachal Pradesh News: बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का भाषण वायरल हो गया. इस भाषण में उप मुख्यमंत्री के तीखे तेवर नजर आए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने अफसरशाही को भी खरी-खरी सुना डाली.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने बुधवार को अपने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. इसी मौके पर बिलासपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जब भाषण देने के लिए मंच पर आए, तो जनसभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता जोश से भर गए. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा, बल्कि अफसरशाही को भी आड़े हाथों लिया.
मुकेश अग्निहोत्री ने चीफ सेक्रेटरी से क्या कहा?
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने भाषण में चीफ सेक्रेटरी से कहा कि वह अपने अधिकारियों को यह बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने वाली नहीं है. अधिकारी बंद कमरों में बैठकर जो चर्चा करते हैं, उसे वह बंद कर दें. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बाजूओं में इतनी ताकत नहीं है कि वह कांग्रेस की सरकार को गिरा दे.
भाजपा की बाजूओं में इतना दम नहीं जो सरकार गिरा दें।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) December 11, 2024
प्रदेश में लगातार 2 सालों से भाजपा ने प्रदेश सरकार को गिराने की कोशिश की है। pic.twitter.com/yVdLhmRYXu
डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्य की जनता के बीच झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मजबूती से आगे बढ़ रही है. भाजपा के ऑपरेशन लोटस के बावजूद कांग्रेस के विधायक 40 थे और अब भी 40 ही हैं. राज्य में कोई कांग्रेस की सरकार नहीं गिरा सकता.
CID के मुखिया पर भी कर दिया तंज
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सीआईडी के डीजी को भी खरीखरी सुना डाली. हिमाचल प्रदेश में समोसा प्रकरण को लेकर राज्य सरकार की हुई फजीहत के बाद अग्निहोत्री ने मंच से कहा कि विपक्ष ने यह झूठ फैलाया कि समोसा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का था. अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री न तो खुद समोसा खाते हैं और न ही दूसरों को खाने देते हैं.
उन्होंने कहा कि वह तो पुलिस का समोसा था और कोई पुलिस का सामान छेड़ेगा, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. अग्निहोत्री ने सीआईडी के डीजी से कहा कि वह अपना समोसा संभाल कर रखें. अग्निहोत्री ने राज्य के दो बड़े अधिकारियों को सीधा संदेश दे डाला. अब मुकेश अग्निहोत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है.
अग्निहोत्री को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना
टॉयलेट टैक्स को लेकर भी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री विपक्ष पर हमलावर नजर आए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता झूठ फैलाने का काम करते हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जनता से कहा कि राज्य सरकार ने टॉयलेट टैक्स लगाया है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर पूरा दिन भर टॉयलेट में बैठें और फिर अगले महीने यह देखें कि क्या उनका बिल टॉयलेट टैक्स के साथ आया है या नहीं.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की जनसभा में हजारों की संख्या में लोग आए हैं, लेकिन किसी ने भी टॉयलेट टैक्स नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता के बीच झूठ फैलाने का काम किया है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के करीब 40 मिनट लंबे भाषण के दौरान जनसभा में खूब तालियां बजी और उनके तंज पर खूब ठहाके भी लगे.