Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद पुनर्वास का काम चल रहा है. प्रदेश में करीब 16 हजार परिवार आपदा से प्रभावित हुए हैं. इस बीच कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) लगातार एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रही है. राज्य में विपक्ष में बैठी बीजेपी कांग्रेस पर झूठ बोलने के आरोप लगा रही है और दावा कर रही है कि, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की भरपूर मदद की है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने बीजेपी पर जोरदार पलटवार किया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, केंद्र ने अब तक हिमाचल प्रदेश की कोई मदद नहीं की है.
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई गई. इसके बाद सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज मांगा, लेकिन केंद्र की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि विशेष राहत पैकेज तो दूर, सरकार अपना सिर्फ 10 हजार करोड़ रुपये क्लेम का पैसा मांग रही है. केंद्र सरकार तो राज्य को अपने क्लेम का पैसा भी देने के लिए तैयार नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार ने नियमों के तहत प्रदेश में हुए नुकसान का क्लेम मांगा है, लेकिन केंद्र से कोई जवाब नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान भी जब राज्य सरकार संकल्प लेकर आई, तब बीजेपी विधायकों ने इसका समर्थन नहीं किया.
बीजेपी नेताओं को उपमुख्यमंत्री की चुनौती
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चुनौती भी दी है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि, जो बीजेपी नेता बार-बार केंद्र से मदद मिलने का दावा कर रहे हैं. वह केंद्र सरकार की ऐसी कोई अधिसूचना दिखाएं, जिसमें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए घर को केंद्र की ओर से सात लाख रुपये दिए जाने की बात हो रही हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल में क्षतिग्रस्त हुए घरों को सात लाख रुपये दे रही है. इसके अलावा आंशिक तौर पर जिन घरों को नुकसान हुआ है, उन्हें भी एक लाख रुपये दिए जा रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश सरकार प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है, लेकिन केंद्र ने राज्य की मदद के लिए अपने हाथ बांध रखे हैं.