Himachal Pradesh News: हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया. यह पहली बार है जब हिमाचल प्रदेश में किसी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया हो. हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 10 दिन में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश मंत्रिमंडल का गठन हो जाता है.
अब मंत्रिमंडल विस्तार में भले ही समय लगे, लेकिन ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का फैसला 10 दिन के भीतर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव से पहले जनता को जो गारंटी दी है, उसे पूरी करने के लिए कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पहली कैबिनेट में हम पुरानी पेंशन स्कीम(OPS) लागू करेंगे. इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की बैठक में फैसला लिया गया है कि हिमाचल भवन, सदन में जो जनता से पैसा लिया जाता है वहीं विधायकों से लिया जाएगा. विधायक आम नागरिक की तरह सब बकाया भुगतान करेंगे. विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं को तुरंत प्रभाव से वापस लिया गया.
राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को अग्निहोत्री का कड़ा संदेश
हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को कड़ा संदेश दिया. अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव से पहले कुछ लोग कह रहे थे कि वे विधानसभा की दहलीज तक भी नहीं पहुंच सकेंगे, लेकिन उन्होंने जनता को अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ा संदेश दिया है. अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी सरकार स्थिर और सुरक्षित है. कोई परिंदा सरकार पर कुछ भी नहीं मार सकेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस सरकार जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
5 बार के विधायक हैं मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पांचवी बार चुनाव जीते हैं. साल 2003 में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा. इसके बाद भी लगातार पांच बार चुनाव जीते. साल 2017 की तेरहवीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद मिलने के बाद मुकेश अग्निहोत्री का कद बढ़ा. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में और ज्यादा बढ़ गया. सदन के अंदर और सदन के बाहर हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार घेरने में मुकेश अग्निहोत्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.