Himachal Pradesh Rajya Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री राज्यसभा मंगलवार (26 फरवरी) को होने वाले राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए शिमला आएंगे. वह ऊना से शिमला तक चॉपर के जरिए आ रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी के निधन के कारण वे लंबे वक्त से अपने घर पर ही थे. हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री और विधायक दल के चीफ व्हिप हर्षवर्धन चौहान की ओर से इस संदर्भ में व्हिप भी जारी किया गया है.


मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होना है. इस चुनाव में कांग्रेस से डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी भी और बीजेपी से हर्ष महाजन चुनावी मैदान में हैं. 13 फरवरी तक बीजेपी राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने के मूड में नहीं थी, लेकिन 14 फरवरी की सुबह अचानक हर्ष महाजन नामांकन भरने के लिए विधानसभा पहुंच गए.


इसके बाद से ही कांग्रेस विधायक दल की परेशानी बढ़ी हुई है. बीजेपी विधायक दल के नेता जय राम ठाकुर और राज्यसभा चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन कांग्रेस विधायकों से अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालने की मांग कर रहे हैं.


हालांकि मुख्यमंत्री दावा कर चुके हैं कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और वह अभिषेक मनु सिंघवी के पक्ष में ही वोट डालेंगे. सिंघवी का राज्यसभा चुनाव जीतना तय है.


क्या है हिमाचल विधानसभा की स्थिति?


हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. इनमें 40 पर कांग्रेस और 25 पर बीजेपी के विधायक जीते हैं. वहीं, तीन अन्य सीट निर्दलीयों के खाते में है. नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक हैं. इनमें कृष्ण लाल ठाकुर और होशियार सिंह बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़े थे.


वहीं, आशीष शर्मा कांग्रेस से बागी होकर चुनाव जीत विधायक बने हैं. बीजेपी उनके कांग्रेस विधायकों को भी टारगेट पर रखे हुए है, जो लंबे वक्त से अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने धारदार हथियार से युवक की हत्या, सोई पुलिस के जागने से पहले आरोपी फरार