Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की सोमवार को 10वें दिन की कार्यवाही है. कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी. शुक्रवार को सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. अब दो दिन की छुट्टी के बाद एक बार फिर कार्यवाही शुरू होगी. कार्यवाही की शुरुआत हर रोज की तरह प्रश्न काल के साथ होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत अन्य मंत्री जरूरी कागजात सभा पटल पर रखेंगे.


हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज मुख्य रूप से नियम 130 के तहत प्रस्ताव लाया जाएगा. यह प्रस्ताव सत्ता पक्ष के विधायक भवानी सिंह पठानिया, चंद्रशेखर और केवल सिंह पठानिया की ओर से लाया जा रहा है. नियम 130 के तहत प्रदेश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा होगी. लंबे वक्त से विपक्ष वित्तीय स्थिति पर चर्चा की मांग उठा रहा था. अब सत्तापक्ष की ओर से ही नियम 130 के तहत यह चर्चा लाई जा रही है. 


एक दिन बढ़ी विधानसभा की कार्यवाही
दरअसल, आज जहां एक तरफ सरकार को इस चर्चा के दौरान विपक्ष बैक फुट पर धकेलना की कोशिश करेगा. वहीं सरकार की ओर से भी इसके जवाब के दौरान पूर्व सरकार पर इसकी जिम्मेदारी डालने की भरपूर कोशिश होगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को एक दिन के लिए बढ़ा भी दिया गया है. पहले कार्यवाही 9 सितंबर यानी सोमवार को ही खत्म हो जानी थी, लेकिन अब इसके लिए एक दिन बढ़ा दिया गया है. 


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही मंगलवार को भी चलेगी. इस तरह मानसून सत्र में कुल 11 बैठकें होंगी. यह हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सत्र है. शुक्रवार को नौवें दिन की कार्यवाही शुरू होने के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि राज्य सरकार एक दिन के लिए सत्र बढ़ाने के लिए तैयार है. वे चाहते हैं कि विपक्ष ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को विधानसभा में सदन के भीतर लेकर आए, ताकि जनहित पर बात हो सके.


यह भी पढ़ें- शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद ने पकड़ा तूल, अब हिंदू संगठन ने लिया ये फैसला