Himachal Monsoon: हिमाचल में भारी बारिश ने फिर मचाई तबाही, राज्य सचिवालय की पार्किंग में पत्थर गिरने से बढ़ा खतरा
Shimla: हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की पार्किंग भी खतरे की जद में आ गई है. यहां पार्किंग के डंगे से पत्थर गिरना शुरू हो चुके हैं.
Himachal Pradesh Monsoon: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश भर में बारिश के बाद तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. भारी बारिश की वजह से अब हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की पार्किंग भी खतरे की जद में आ गई है. राज्य सचिवालय में जहां बड़ी संख्या में गाड़ियां पार्क होती हैं, वहां पार्किंग के डंगे से पत्थर गिरना शुरू हो चुके हैं. यह पत्थर गिर कर मुख्य सड़क पर आ गए हैं. इस वजह से यहां आवाजाही करने वाली गाड़ियों को भी खतरा हो गया है. हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने की अपील की है. हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से सुरक्षा के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है.
शिमला के अप्पर दुधली में भारी भूस्खलन
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अप्पर दुधली इलाके में भी बारिश की वजह से भारी लैंडस्लाइड हुआ. इस लैंडस्लाइड की चपेट में सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियां आ गई हैं. यह घटना सुबह करीब 6:45 पर हुई. फिलहाल जेसीबी की मदद से रास्ते से मलबे को हटाने का काम चल रहा है. इसके अलावा शिमला के हिमलैंड में भूस्खलन की वजह से एक इमारत को खतरा हो गया है. शहर भर की कई सड़क लगातार हो रही बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते बंद पड़ी हुई हैं. बारिश ने शहर के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
खतरे को जद में हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की पार्किंग, डंगे से पत्थर गिरना हुए शुरू#shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/jGkFZj6arR
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) August 13, 2023
हिमाचल को आठ हजार करोड़ रुपये का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से अब तक आठ हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. जुलाई महीने में भी भारी बारिश से जमकर तबाही हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने शुरुआत में अगस्त के महीने में मानसून कुछ हद तक कम रहने की आशंका जाहिर की थी, लेकिन अगस्त महीने में भी मानसून जमकर तबाही मचा रहा है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले पांच दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से NHAI ने लिया सबक, अब 90 डिग्री पर नहीं काटे जाएंगे पहाड़