Himachal Pradesh: हिमाचल में बनेगा देवी धाम सर्किट, पर्यटकों के लिए हिमाचल को नंबर वन बनाने की तैयारी
Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार के साथ लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. प्रदेश में हर साल डेढ़ करोड़ से अधिक पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख करते हैं.
Himachal Pradesh Tourism News: हिमाचल प्रदेश की पहचान विश्व भर में एक पर्यटन राज्य के रूप में है. प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फ़ीसदी हिस्सा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पर्यटन क्षेत्र में निजी दिलचस्पी है. हाल ही में उन्होंने नगरोटा बगवां से विधायक रघुबीर सिंह बाली को पर्यटन निगम का उपाध्यक्ष बनाया है. बाली को कैबिनेट रैंक से भी नवाजा गया है.
टूरिज्म के क्षेत्र में हिमाचल बनेगा नंबर-1
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने कहा है कि वह हिमाचल प्रदेश में क्वालिटी टूरिज्म लाने की दिशा में काम करेंगे. हिमाचल प्रदेश को पर्यटकों के लिए नंबर वन राज्य बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पर्यटन के क्षेत्र में दूरदर्शी सोच है और वह इस सोच को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट को दिया जाएगा बढ़ावा
रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि पाटन क्षेत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ कई बिंदुओं पर गहन मंत्रणा की है. हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट, वॉटर स्पोर्ट, गोल्फ कोर्स और हेलीपोर्ट विकसित किए जाएंगे, ताकि पर्यटकों के लिए हिमाचल प्रदेश आकर्षक बन सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को 2 से 3 दिन तक रोकने की नीति पर काम किया जाएगा. इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को लाभ पहुंचेगा.
हिमाचल में विकसित होंगे देवी धाम सर्किट
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि हिमाचल में देवी धाम सर्किट बनाकर पहाड़ी व्यंजन के साथ हिमाचली हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने की योजना भी विकसित की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवाओं को विकसित करने का भी काम किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है. वो इस काम को और अधिक बल देने का कोशिश करेंगे.
हिमाचल में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की योजना
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार के साथ लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. प्रदेश में हर साल डेढ़ करोड़ से अधिक पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख करते हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत रहती है. प्रदेश में सरकार के सामने सुगम यात्रा उपलब्ध करवाने की बड़ी चुनौती रहती है. हिमाचल सरकार प्रदेश में आने वाले पर्यटकों का समय बढ़ाने की योजना तैयार करने में जुटी है, ताकि प्रदेश में पहुंचने वाला पर्यटक यहां कम से कम दो से तीन दिन बिताए.
Earthquake: यूपी के सहारनपुर और हिमाचल के चंबा में भूकंप से हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग