Himachal Pradesh Diesel Price: हिमाचल प्रदेश में डीजल के दाम बढ़ गए हैं. सुक्खू सरकार ने डीजल के दाम वैट बढ़ा दिए हैं. हिमाचल में सुक्खू सरकार ने डीजल पर तीन रुपये वैट बढ़ाए हैं जिसके बाद अब  83.02 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर कीमत 86.05 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं पट्रोल 0.55 रुपये सस्ता होकर 95.07 पर बिक रहा है. वहीं महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व उत्तराखंड ऐसे राज्य हैं जहां ईंधन सस्ता हुआ है. 


जानें कब जारी होते हैं नए रेट
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 0.44 रुपये बढ़कर 107.51 रुपये और डीजल 0.41 रुपये बढ़कर 94.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. उत्तर प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर व गोवा में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.


अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स इस तरह करें चेक
भारत में सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के नए भाव सुबह 6 बजे जारी करती हैं. अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करना चाहते हैं तो SMS के जरिए कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद तेल कंपनी कस्टमर को मैसेज भेजकर पेट्रोल-डीजल भाव भेज देंगी. 


Kangra Airport Expansion: कांगड़ा एयरपोर्ट होगा और भी ज्यादा आलीशान, 339 भवनों 270 दुकानों को हटाकर किया जाएगा विस्तार