Himachal Pradesh Disaster News: हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून की बारिश जमकर कहर बरपाती हुई नजर आ रही है. राज्य में हो रही बारिश की वजह से अब तक सरकारी संपत्ति को 74,861.99 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा 521.563 लाख रुपये की निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान 1 अगस्त को तीन अलग-अलग राज्यों पर बादल फटने की घटना से हुआ है.


हिमाचल प्रदेश में कृषि विभाग को 132.64 लाख रुपये, बागवानी विभाग को 13995.835 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग को 31226.63 लाख रुपये, जल शक्ति विभाग को 28521.99 लाख रुपये और ऊर्जा विभाग को 28.46 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में 27 जून से लेकर 6 अगस्त की शाम तक 170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें 93 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं. राज्य में मानसून के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं में 50 लोग अब भी लापता हैं.


37 बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटना 


हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर अब तक 37 बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटना हुई हैं. इनमें 11 लोगों की जान गई है. इन घटनाओं में 83 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 38 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. इसके अलावा 14 दुकान, 23 पशुघर और 56 पशु भी इसकी चपेट में आ गए.


वहीं, बात अगर भूस्खलन की घटनाओं की करें, तो 27 जून से लेकर 6 अगस्त तक 18 भूस्खलन की घटनाएं हुई. भूस्खलन की घटनाओं में एक व्यक्ति की जान गई. चार लोग घायल हुए और एक मकान को पूरी तरह नुकसान पहुंचा.


गुरुवार की घटना के बाद 45 लोग अब भी लापता


हिमाचल प्रदेश में गुरुवार देर रात शुरू हुई तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी. राज्य के तीन अलग-अलग हिस्सों से बादल फटने की घटनाएं सामने आई. इनमें जिला मंडी के टिक्कन, जिला कुल्लू के बागीपुल और जिला शिमला के समेज में बादल फटा, जिसकी चपेट में 55 लोग आ गए. कुल्लू, मंडी और रामपुर में हुई बादल फटने की तीनों घटनाओं में 45 लोग लापता हैं. बागीपुल में 11, समेज में 33 और मंडी के टिक्कन में एक व्यक्ति अब भी लापता है.


गुरुवार को हुई बादल फटने की इस घटना में 55 लोगों को अलग-अलग स्थान से रेस्क्यू भी किया गया. इसमें 60 मकान पूरी तरह टूट गए, जबकि 35 मकानों आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अलावा 19 पशुघरों को भी नुकसान हुआ. बादल फटने की वजह से पांच मोटरेबल ब्रिज और नौ पैदल चलने वाले ब्रिज को भी नुकसान पहुंचा. 10 दुकान, चार स्कूल, एक स्वास्थ्य संस्थान और 16 गाड़ियों के साथ तीन फिश फार्म भी इसकी चपेट में आए.


ये भी पढ़े: Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट की जीत पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, 'जिसने PM के खिलाफ...'