Kullu-Manali News: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद व्यस्था धीमे-धीमे पटरी पर लौट रही है. पर्यटन नगरी मनाली में करीब 80 दिन बाद वोल्वो बस पहुंची. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने खुद हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया और इसके बाद पतलीकूहल तक वोल्वो बस में सफर भी किया. गौरतलब है कि जुलाई-अगस्त के महीने में हुई भारी बारिश ने कुल्लू-मनाली में जमकर तबाही मचाई थी. इस तबाही की वजह से न केवल आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ, बल्कि पर्यटन कारोबार भी पूरी तरह चौपट हो गया था.
हिमाचल आना पूरी तरह सुरक्षित
इस मौके पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों की आवाजाही के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. व्यवस्थाओं को पटरी पर लौटने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. उन्होंने कहा कि वोल्वो बस सुविधा शुरू होने से यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि इन दिनों कुल्लू-मनाली में मौसम बेहद सुहावना है और पर्यटक इन हसीन वादियों में मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बिना किसी डर के मनाली आ सकते हैं.
'पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी'
मनाली से कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि जल्द ही इस सड़क पर ब्लैक टॉपिंग यानि टायरिंग का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. यह काम अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. जुलाई-अगस्त के महीने में हुई बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश सरकार को भारी नुकसान हुआ. आम जीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ-साथ पर्यटन कारोबार पर इसका असर पड़ा.
हालात बेहतर होने पर पर्यटन कारोबार में गति
पर्यटन कारोबार पर नकारात्मक असर होने से कारोबारियों की रोजी-रोटी पर भी संकट पैदा हुआ. अब न केवल मौसम पर्यटन कारोबारियों का साथ दे रहा है, बल्कि सरकार भी युद्ध स्तर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगी हुई है. हिमाचल प्रदेश आना अब पूरी तरह सुरक्षित है. ऐसे में मनाली विधायक ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कुल्लू, मनाली, शिमला, चंबा और धर्मशाला में विशेष पैकेज भी दिए जा रहे हैं.