Himachal Pradesh: HPSSC से ड्राइंग टीचर का पेपर भी हुआ था लीक, विजिलेंस की जांच में ऐसे हुआ खुलासा
Himachal Pradesh Paper leak: पेपर लीक मामले में गठित की गई SIT को दो दर्जन से ज्यादा पेपरों में अनियमितता की शिकायतें मिली थी. जांच में पाया गया कि ड्राइंग टीचर की भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था.
![Himachal Pradesh: HPSSC से ड्राइंग टीचर का पेपर भी हुआ था लीक, विजिलेंस की जांच में ऐसे हुआ खुलासा Himachal Pradesh Drawing teacher paper was also leaked this was revealed in vigilance investigation ann Himachal Pradesh: HPSSC से ड्राइंग टीचर का पेपर भी हुआ था लीक, विजिलेंस की जांच में ऐसे हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/5e2c86c65af9b21aa132dc27c4faf4e51677741904120649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Paper leak Case: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग की ओर से कराई गई ड्रॉइंग टीचर की परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा सामने आया है. मामले की जब जांच की गई तो कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के पेपर लीक मामले की कड़ियां आगे जुड़ती चली चली गई. विजिलेंस इस मामले में जल्द तीसरी एफआईआर दर्ज करने जा रही है.
हाथ लगे पुख्ता सबूत
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग ने पोस्ट कोड 980 के तहत 24 मई 2022 को अधिसूचना जारी हुई थी. छंटनी प्रक्रिया के बाद 971 अभ्यर्थियों का 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चयन किया गया. हालांकि, अब तक इसका अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुआ है. पेपर लीक मामले में गठित की गई SIT को दो दर्जन से ज्यादा पेपरों में अनियमितता की शिकायतें मिली थी. जांच में एसआईटी ने पाया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ड्राइंग टीचर की भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था.
पेपर लीक मामले में HPSSC को किया गया भंग
एसआईटी के प्रमुख डीआईजी सिवा कुमार ने बताया कि एसआईटी को इसके पर्याप्त सबूत मिले हैं. अभी तक विजिलेंस थाना हमीरपुर में जो जेओए-आईटी और कंप्यूटर टीचर व जूनियर ऑडिटर भर्ती के पेपर लीक में एफआईआर दर्ज हैं. ड्राइंग टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में भी विजिलेंस के हाथ पुख्ता सबूत लगे हैं. जल्द तीसरी एफआईआर दर्ज की जाएगी. इससे पहले जेओए-आईटी के मामले में ही पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग को भंग कर दिया गया है. JOA-IT परीक्षा पेपर लीक मामले में उमा आजाद समेत चार आरोपी 14 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं. फिलहाल, नए आयोग के गठन तक सभी भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने की जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)