Himachal Pradesh News: शिमला की स्मार्ट पुलिस ने बीते दिनों एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो सेब कारोबार की आड़ में नशा तस्करी कर रहा था. शिमला पुलिस ने मुख्य सरगना शशि नेगी के साथ अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का नाम शाही महात्मा है. 


नशा तस्करी कर युवाओं का बर्बाद कर रहा यह गिरोह अपना काला धंधा चलाने के लिए ऑनलाइन माध्यमों का भी खूब इस्तेमाल करता था. पेमेंट के लिए भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ही की जाती थी. संवाद के लिए भी ऑनलाइन माध्यमों का ही इस्तेमाल हो रहा था. 


शिमला पुलिस ने पहले तो गिरोह का भंडाफोड़ किया. इसके बाद छानबीन के दौरान जैसे-जैसे सबूत हाथ लगाते रहे, वैसे-वैसे कई और आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. खुद को बेहद शातिर समझ रहे इस गिरोह के आरोपी अब सलाखों के पीछे है.


शाही महात्मा गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


जिला शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस ने इस साल अब तक 400 से ज्यादा ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. शिमला पुलिस ने इंटरस्टेट नशा तस्करी गैंग के आरोपियों की भी कमर तोड़ने में कामयाब हुई है. यही नहीं, शिमला पुलिस ने पहाड़ों पर नशे का कारोबार कर रहे इन लोगों की सप्लाई चेन तोड़ने का भी काम किया है. 


उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक स्ट्रांग नेटवर्क तैयार किया है. इस स्ट्रांग नेटवर्क के जरिए पुलिस एक के बाद एक कामयाबी हासिल कर रही है. शिमला पुलिस ने शाही महात्मा गैंग के 30 से 35 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस सफलता के पीछे पुलिस की गहन छानबीन है.


अभिभावक रखें अपने बच्चों पर नजर 


शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि चिट्टे की एक बार लत लग जाए, तो वो व्यक्ति को बर्बाद कर देती है. शुरुआत में इसे शौक के तौर में शुरू किया जाता है. बाद में यह व्यक्ति को खत्म करने का काम शुरू कर देती है. जब चिट्टा खरीदने के लिए पैसे नहीं बचते, तो नशे की गिरफ्त में आए लोग ऐसे ही चोरी की घटनाओं में सम्मिलित हो जाते हैं.


उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि नशे की इस बुराई को समाज से खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करें. घरवालों से भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील की है. शिमला पुलिस की चिट्टे के खिलाफ मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.


पंजाबी सिंगर ​दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजरी, गिरोह का भंडाफोड़, आरोपी अरेस्ट