Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के विकास नगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नशेड़ी बेटे ने बेरहमी से अपने ही पिता की हत्या कर डाली. आरोपी बेटा नशे का आदी था. आरोपी ने शराब की बोतल से अपने पिता पर जोरदार वार किया. इससे पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने अपनी दादी पर भी जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी.
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जानकारी के मुताबिक विकास नगर का रहने वाला 22 वर्षीय नवप्रीत अपने पिता के साथ विकास नगर में रहता था. पिता विजय सरकारी नौकरी में थे, लेकिन उन्होंने वॉलंटरी रिटायरमेंट ले रखी थी. मृतक विजय की पत्नी काफी समय पहले ही घर छोड़कर जा चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों बाप-बेटे नशे के आदी थे. इसी से परेशान होकर मां ने घर छोड़ दिया था. सोमवार को दोनों बाप-बेटे के बीच कहासुनी हुई और धीरे-धीरे कहासुनी मारपीट में बदल गई. मारपीट के दौरान आरोपी नवप्रीत ने पिता विजय पर शराब की बोतल से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई.
शिमला पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की शिकायत आरोपी की दादी और मृतक की मां आशा भटिया ने की. आशा भाटिया ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे से मिलने विकास नगर गई. वह जैसे ही कमरे में दाखिल हुई, तो उन्होंने देखा कि विजय बिस्तर पर बेसुध पड़ा है और पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ है. इसके बाद आशा भाटिया ने आरोपी नवप्रीत से मामले के बारे में पूछा तो नवप्रीत ने उन पर भी कुकर से जानलेवा हमला करने की कोशिश की. इसमें उन्हें भी चोटें आई हैं. पुलिस ने आशा भाटिया की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 302 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है. एएसपी शिमला सिटी रमेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.