Dry Day in Himachal: देश में छह चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 57 सीटों पर चुनाव है. इसमें हिमाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीटों पर चुनाव होगा.


हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है.


मतदान खत्म होने के बाद खुलेंगे शराब के ठेके


इस बीच आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत 48 घंटे तक शराब के ठेके बंद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया है कि शराब के ठेके 30 मई की शाम छह बजे से लेकर 1 जून को मतदान खत्म होने तक बंद रहेंगे. इसके अलावा मतगणना के दिन 4 जून को भी काउंटिंग पूरी होने तक भी ड्राई डे रहेगा.


उन्होंने कहा कि इस दौरान नियमों का सख्ती से पालन होगा. गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में मतदान सुबह आठ से शुरू होगा और शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा. पूरे देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचारसंहिता लागू हो गई थी. तब से लेकर अब तक नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है.


आबकारी विभाग ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर करोड़ों रुपए की आवश्यकता कर उसे नष्ट भी किया है.


59 टीमें कर रही हैं छापेमारी


हिमाचल प्रदेश में आबकारी विभाग ने अब तक 7 लाख लीटर से ज्यादा अवैध शराब की जब्ती कर ली है. विभाग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. हिमाचल में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए 59 टीम बनाई गई हैं.


यह टीमें लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आबकारी विभाग के आयुक्त डॉ. यूनुस खुद छापेमारी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं. आबकारी विभाग नेे अवैध शराब के कारोबार और फ्री-बीज (Freebies) की जानकारी साझा करने के लिए 24x7 चल रहा कंट्रोल रूम रूम बनाया है. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर- 18001808062, लैंडलाइन नम्बर 0177-2620426 और मेबाइल नंबर 94183-31426 के साथ ईमेल controlroomhq@gmail.com जारी किया गया है.


ये भी पढ़े :'UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर' से सम्मानित होंगी मेजर राधिका सेन, क्या है उनकी उपलब्धि?