DY CM Agnihotri Met Union Health Minister JP Nadda: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रवास के बाद वापस दिल्ली लौट चुके हैं. अपने हिमाचल प्रवास के दौरान जगत प्रकाश नड्डा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर खासे हमलावर नजर भी आए.

इसके बाद अब दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है. इस दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार से सहयोग भी मांगा है.

बल्क ड्रग पार्क के लिए मांगी अतिरिक्त आर्थिक मदद
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर हरोली विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क के बारे में चर्चा की. हरोली विधानसभा क्षेत्र उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का गृह विधानसभा क्षेत्र है. इसी क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क बनाया जाना है.

 

उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को बल्क ड्रग पार्क के लिए अतिरिक्त धनराशि की जरूरत के बारे में बताया. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में प्रस्तावित पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण में भी तेजी लाने का आग्रह किया.

नड्डा ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को पूरा सहयोग दिया जाएगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से ऊना जिला में मेडिकल कालेज खोलने का भी आग्रह किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

 

हालांकि एक दिलचस्प बात यह भी है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार लगातार यह आरोप लगाती आ रही है कि केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल की मदद नहीं कर रही. अब यह आने वाले वक्त में पता लगेगा कि क्या केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में बना रहे बल्क ड्रग पार्क के लिए अतिरिक्त आर्थिक मदद मिलती है या नहीं.