Himachal Pradesh: चंबा के चुराह में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई तीव्रता
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भुंकप आया. इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है. बता दें इससे पहले 16 नवंबर को मंडी और कुल्लू में भी भूकंप के महसूस किए गए थे.
Chamba News: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. चंबा के चुराह इलाके में यह झटके महसूस किए गए. बीती रात करीब 12 बजकर 38 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. हालांकि राहत भरी बात यह रही कि इसकी वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों की वजह से आम लोग भी डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
जमीनी सतह के 5 किलोमीटर अंदर भूकंप
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चुराह इलाके में जमीनी सतह से पांच किलोमीटर अंदर भूकंप आया. भूकंप के झटके रात के समय महसूस किए जाने के चलते ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे. कुछ ही लोगों ने भूकंप के इन झटकों को महसूस किया. जिला प्रशासन ने भूकंप के झटकों की वजह से किसी जानी नुकसान की जानकारी नहीं दी है. इससे पहले 16 नवंबर को जिला मंडी और कुल्लू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
क्यों आता है भूकंप?
दुनियाभर के अलग-अलग इलाकों में हर साल छोटे-बड़े भूकंप आते रहते हैं. यहां जानकारों का कहना है कि दुनिया भर में हर साल लगभग 20 हजार से ज्यादा बार भूकंप आते हैं. इनमें कुछ तो इतने मामूली होते हैं कि वे सिस्मोग्राफ पर दर्ज भी नहीं हो पाते. कुछ भूकंप इतने शक्तिशाली होते हैं कि भयंकर तबाही मचा देते हैं. भूकंप आने का कारण धरती के भीतर की उथल-पुथल बताई जाती है. एक तथ्य यह भी है कि ये भूकंप के झटके लाखों की संख्या में होते हैं, लेकिन ज्यादातर झटके हल्के होने के कारण उनका पता नहीं लग पता है.