हिमाचल में कांग्रेस MLA रघुबीर सिंह बाली के घर ED की रेड, बोले- 'मैं आ रहा हूं, जांच एजेंसी की...'
Himachal Pradesh ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर रेड की है. यह मामला आयुष्मान भारत योजना में अनियमितता से जुड़ा है. कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी हुई है.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय की एक बड़ी टीम ने रेड डाली है. जानकारी के मुताबिक, ईडी की करीब 200 सदस्यों की टीम 40 गाड़ियों में हिमाचल प्रदेश पहुंची. प्रवर्तन निदेशालय के इस बड़े दल ने अलग-अलग टीम बनाकर कई जिलों में छापेमारी की है. इनमें ऊना, कांगड़ा, मंडी, और कुल्लू शामिल हैं.
ऊना के एक निजी अस्पताल में बुधवार सुबह से ही ईडी की छापेमारी जारी है. जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ी और आयुष्मान भारत योजना में अनियमित की जानकारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने यह छापेमारी की है. अस्पताल प्रशासन से जुड़े कर्मचारियों के बाहर जाने पर रोक लगाई गई है. फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऊना में जिस अस्पताल में छापेमारी की गई है, वह कांग्रेस पार्टी के नेता का ही बताया जा रहा है.
कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी
इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने की टीम ने नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह बाली और कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा के घर के साथ ही ठिकानों पर भी छापेमारी की है. डॉ. राजेश शर्मा भी अपना एक निजी अस्पताल चलाते हैं. फिलहाल, प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद राज्य भर में हलचल मची हुई है. इससे पहले भी ईडी की टीम ने एक अलग मामले में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के नादौन में भी छापेमारी की थी.
रघुबीर सिंह बाली की आई प्रतिक्रिया
वहीं ईडी की रेड की खबरों के बीच नगरोटा बगवां के विधायक रघुबीर सिंह बाली की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बाली ने फेसबुक पर लिखा, "प्रिय परिवार, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 29 जुलाई को मैं अपने परिवार-सहित बेटे रियान की छुट्टियों के दौरान दो दिन के लिए बाहर आया था. अभी मुझे पता चला कि मेरे निवास मजदूर कुटिया पर कुछ अधिकारी आए हैं. मैं अपने परिवार सहित वापस आ रहा हूं. हम जांच एजेंसियों की इज्जत करते हैं और उन्हें अपना पूरा सहयोग देंगे.
रघुबीर सिंह बाली ने पोस्ट में आगे लिखा, "मेरी अपने नगरोटा बगवां परिवार से और प्रदेश में जो भी लोग हमसे जुड़े हैं, मेरी सबसे गुजारिश है कि किसी को घबराने की कोई जरुरत नहीं है. जब आप एक पॉलिटिकल जिंदगी जीते हैं, तो कई बार इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है. सत्यमेव जयते! जय विकास पुरुष श्री जी एस बाली जी. जय नगरोटा बगवां, जय हिमाचल! जय हिन्द!"
ये भी पढ़ें- बारिश से जुड़ी आपदाओं में 124 लोगों की मौत, जानें अगले दो दिनों में हिमाचल का कैसा रहेगा मौसम?