Himachal Pradesh Education Minister Rohit Thakur Meeting: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. यह पहली बार था, जब शिक्षा विभाग का जिम्मा संभालने के बाद उन्होंने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में शिक्षा के सीपीएस आशीष बुटेल (Ashish Butel) भी मौजूद रहे. बैठक में शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों और ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. बैठक खत्म होने के बाद हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि बैठक में शिक्षा विभाग में खाली पड़े 12 हजार पदों को भरने को लेकर चर्चा हुई है. इन पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जाएगा.


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार ऐसे सभी पदों को भरेगी, जो कोर्ट में विचाराधीन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक और उच्च शिक्षा में 12 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. इन पदों को सरकार चरणबद्ध तरीके से भरेगी, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. गौरतलब है कि साल 2017 से हिमाचल प्रदेश में कमीशन के तहत होने वाली जेबीटी की भर्ती बंद हैं.


कब लाई जा सकती है ट्रांसफर पॉलिसी?


शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर भी चर्चा हुई है. शिक्षा विभाग ट्रांसफर पॉलिसी को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के समक्ष लेकर जाएगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मुहर लगने के बाद हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी लाई जा सकती है.


शिक्षा विभाग में 1.15 लाख कर्मचारी


गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कुल 2.12 लाख सरकारी कर्मचारी हैं. इनमें 1.15 लाख कर्मचारी सीधे तौर पर शिक्षा विभाग के साथ जुड़े हैं. यह 1.15 लाख कर्मचारी शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग पर अध्यापकों और कर्मचारियों की ट्रांसफर करते रहने का बड़ा दबाव रहता है.


ये भी पढ़ें- Watch: किस्मत की बात है! ब्रेक फेल कार ने सड़क किनारे खड़ी लड़की को मारी टक्कर, बाल-बाल बची, देखें वीडियो