Himachal Pradesh Assembly Election 2022: कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का शुक्रवार को स्वागत किया और अपनी-अपनी जीत की उम्मीद जताई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपने गृह प्रदेश के लोगों का आह्वान किया कि वे राज्य की प्रगति में योगदान देने वाली सरकार को चुनें. उन्होंने ट्वीट किया कि चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं. चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. यह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का माध्यम है.


बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे


जेपी नड्डा ने कहा ने कहा कि मैं राज्य की जनता से प्रदेश की प्रगति और उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील करता हूं. कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने दावा किया कि उनकी पार्टी इस चुनाव में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी. 25 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो रही है और मतदान 12 नवंबर को होगा. कांग्रेस इस घोषणा का स्वागत करती है. कांग्रेस पहले से ही तैयारियां शुरू कर चुकी थी और अब चुनाव के लिए तैयार है. शुक्ला ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी. प्रियंका गांधी पूरे राज्य में प्रचार करेंगी.


आप भी चुनाव के लिए तैयार है


हिमाचल प्रदेश में अपना पैर जमाने का प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह चुनाव के लिए तैयार है. पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘‘हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’’ निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी. इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी.


Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल में बजा चुनावी बिगुल, विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान | बड़ी बातें