(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Pradesh Election 2022: 'हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का डब्बा गोल', बीजेपी नेता राजीव भारद्वाज का दावा
HP Election 2022: बीजेपी नेता राजीव भारद्वाज ने कहा कि बीते पांच साल में डबल इंजन के साथ प्रदेश भर में विकास को तेजी देने का काम किया गया है. बीजेपी नेता ने कहा कि जनता इस बार रिवाज बदलने जा रही है.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव भारद्वाज ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलना तय है. 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों में बीजेपी सरकार बना रही है. कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है और कांग्रेस के प्रदेश भर में सिर्फ शोर मचाने का काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का डब्बा गोल है और कांग्रेस सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.
लोगों को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा- भारद्वाज
बीजेपी नेता राजीव भारद्वाज ने कहा कि बीते पांच साल में डबल इंजन के साथ प्रदेश भर में विकास को तेजी देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर वर्ग को बीजेपी सरकार पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पांच साल के कार्यकाल में विकास के नए आयामों को स्थापित किया है. राजीव भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जनता इस बार रिवाज बदलने जा रही है और कांग्रेस पार्टी को 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों में सच्चाई पता चल जाएगी.
रिवाज बदलेगा या राज?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को सभी 68 सीटों पर मतदान हुआ. 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. प्रदेश भर की जनता के साथ नेताओं को नतीजों का इंतजार है. हिमाचल बीजेपी जहां सत्ता में वापसी करने के साथ रिवाज बदलने का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी राज बदलने का दावा कर रही है. 8 दिसंबर को नतीजों में पता चलेगा कि हिमाचल प्रदेश में 37 साल पुराना रिवाज बदलता है या नहीं. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में साल 1985 से अब तक किसी भी पार्टी ने रिपीट नहीं किया है.