Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ राजनीतिक दल के सियासी दिग्गज 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस-बीजेपी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी जा रही है. प्रदेश के कद्दावर नेताओं के एक के बाद एक आ रहे बयान प्रदेश भर में सुर्खियां बटोरती नजर आ रही है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ज्यादा ही जल्दी में नजर आ रहे हैं. 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों से कांग्रेस पार्टी को वास्तविकता पता चल जाएगी.
'सब्र और संयम बरतें कांग्रेस नेता'
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की दौड़ लगी हुई है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि मुख्यमंत्री बनने के लिए पहले विधायक बनना जरूरी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग जरूरत से ज्यादा जोश में नजर आ रहे हैं. उन्हें सब्र और संयम बरतने की जरूरत है. कांग्रेस नेताओं को मुख्यमंत्री की इस दौड़ का कोई फायदा नहीं मिलेगा.
हिमाचल में होगा मिशन रिपीट- CM जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि हिमाचल बीजेपी प्रदेश में रिवाज बदलने जा रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने इस बार घरों से निकल रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया. यह मतदान हिमाचल बीजेपी के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों के दिन कांग्रेस को पता चल जाएगा कि इस बार प्रदेश में रिवाज बदलने जा रहा है.
चुनाव हारेंगे कांग्रेस के मुख्यमंत्री दावेदार
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस के कई नेताओं ने खुद को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ा, ताकि वे अपनी सीट हारने से बचा सके. जयराम ठाकुर ने कहा है कि खुद को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के बड़े चेहरे इस बार चुनाव हारने वाले हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस के आला नेताओं पर तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए पहले विधायक बनना पड़ता है और जनता इस बार कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे को घर बिठा रही है.