Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को आने हैं. इससे चार दिन पहले हिमाचल बीजेपी के नेता धर्मशाला में जुट कर महामंथन किया. हिमाचल बीजेपी की इस समीक्षा बैठक में प्रत्याशियों के साथ फीडबैक के अलावा मतगणना की तैयारियों के बारे में चर्चा हुई. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मिशन रिपीट की बात को एक बार फिर दोहराया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जीत को लेकर आश्वस्त हैं. 8 दिसंबर को नतीजों से स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने बीजेपी के पक्ष में ही मतदान किया है.


कांग्रेस पर CM जयराम ठाकुर का निशाना


सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में 10 से ज्यादा मुख्यमंत्री के चेहरे हैं. अखबारों के माध्यम से यह भी पता चला कि आठ दावेदारों का तो आलाकमान ने बायोडाटा भी मंगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता बीजेपी से डरे रहे. यही वजह थी कि सभी नेताओं ने अपनी सीट पर यह प्रचार किया कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने खुद को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ा, ताकि उनकी सीट बच सके. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि खुद को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे कांग्रेस के कई आला नेता चुनाव तक नहीं जीत सकेंगे.


नतीजों से चार दिन पहले बैठक में क्या खास?


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को आने हैं. इससे चार दिन पहले बीजेपी ने धर्मशाला में महामंथन कर अपनी हार-जीत की स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. इसके अलावा सभी 68 प्रत्याशियों से फीडबैक के साथ उन्हें मतगणना के दौरान की जाने वाली तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी गई. बैठक की अध्यक्षता हिमाचल बीजेपी चुनाव प्रभारी सौदान सिंह ने की. इस बैठक में चुनाव परिणामों के बाद की स्थिति का आकलन कर बीजेपी पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर लेना चाहती है.


Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव में अब तक 46 निर्दलीय प्रत्याशियों की हुई जीत, तीसरे दल को नहीं मिलती जगह