Himachal Pradesh Election 2022: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के प्रवक्ता और ठियोग विधानसभा (Theog Assembly Constituency) क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने दावा किया है कि, हिमाचल कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) का मिशन लोटस हिमाचल (Himachal) में फेल हो जाएगा. 


राठौर ने आगे कहा कि दूसरे राज्यों का इतिहास बताता है कि बीजेपी जोड़-तोड़ की राजनीति करने की कोशिश करती रही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की यह कोशिश सफल नहीं होगी. राठौर ने कहा है कि बीजेपी की जोड़-तोड़ की कोशिश हिमाचल प्रदेश में धराशाई हो जाएगी.


कांग्रेस आलाकमान चुनेगी प्रदेश का मुख्यमंत्री


इस दौरान कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं. कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद को लेकर कोई लड़ाई नहीं है. निहित प्रक्रियाओं के तहत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस पार्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. राठौर ने कहा कि जिस नेता पर कांग्रेस आलाकमान विश्वास जताएगी, वही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा. इसमें आपसी लड़ाई जैसा कुछ भी नहीं है.


रिवाज बदलेगा या राज?


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी. जहां प्रदेश में बीजेपी रिवाज बदलने की बात कर रही है, तो कांग्रेस पार्टी तख्तापलट कर राज बदलने का दावा कर रही है. प्रदेश के नेताओं के साथ जनता को भी विधानसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. 8 दिसंबर की दोपहर तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने किस पार्टी पर विश्वास जताया है.


यह भी पढ़ें:


Shimla News: नगर निगम शिमला के चुनावों का रास्ता हुआ साफ, मार्च में हो सकते हैं चुनाव