Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मिले प्रतिभा सिंह-विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल में सरकार बनाने का किया दावा
HP Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं. इसी बीच कांग्रेस (Congress) के आला नेता दिल्ली में केंद्रीय हाईकमान के साथ मुलाकात कर चुनाव का फीडबैक दे रहे हैं.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. इस बीच हिमाचल कांग्रेस के आला नेता केंद्रीय हाईकमान के साथ मुलाकात कर चुनाव का फीडबैक दे रहे हैं. बुधवार शाम 5:30 बजे हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का फीडबैक राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया. प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने मलिकार्जुन खरगे को हर विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट से अवगत कराया. साथ ही उन्हें जीत के लिए भी आश्वस्त किया.
दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी कांग्रेस- प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दावा किया है कि उनकी पार्टी सत्ता में वापसी करने जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस कम से कम 42 से 45 सीटों पर जीत हासिल करेगी. कांग्रेस पार्टी इस स्थिति में है कि प्रदेश की जनता उन्हें 45 से भी ज्यादा सीट पर जीताकर विधानसभा भेजें. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने जनता की उम्मीदों के खिलाफ काम किया. उन्होंने कहा कि देश भर में बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी के अलावा प्रदेश के मुद्दों को भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार सुलझा नहीं सकी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में अलग-अलग स्थानों पर प्रचार किया. चुनाव के दौरान हवा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में थी. ऐसे में वे सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. हिमाचल कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधायक दल अपने नेता को चुनेगा और आलाकमान मुख्यमंत्री के चेहरे पर अंतिम मुहर लगाएगा.
बीजेपी से परेशान है जनता- विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल कांग्रेस महासचिव और शिमला ग्रामीण से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त है. भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल जनता के साथ छल करने का काम किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन हिमाचल प्रदेश की समझदार जनता बीजेपी के नेताओं की झूठी बातों में नहीं आई. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल कांग्रेस इस बार स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर कोई लड़ाई नहीं है. पार्टी के पास ऐसे कई वरिष्ठ नेता हैं, जो मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बीजेपी के लोगों को इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 8 दिसंबर को बीजेपी के सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.