Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हमला साधा है. सुक्खू ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गलतफहमी में हैं. जब व्यक्ति सत्ता में बैठा होता है, तो उसे सब हरा ही हरा नजर आता है. मुख्यमंत्री के आसपास के लोगों ने गलत जानकारी दे रहे हैं. 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यह पता चल जाएगा कि इस बार प्रदेश में राज बदल रहा है.
कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार से परेशान आकर मतदान किया है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य भी चुनाव जीतकर विधानसभा नहीं पहुंच सकेंगे.
कांग्रेस के सब नेता एकजुट- सुक्खू
हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री की रेस वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जीतकर आने वाला हर विधायक मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अपने-अपने नेताओं से मिल रहे हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
बहुमत हासिल करने के बाद विधायक अपने नेता को चुनेंगे
सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था. ऐसे में न जाने मुख्यमंत्री किस तरह के बयान दे रहे हैं. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद विधायक अपने नेता को चुनेगा और इस पर आलाकमान मुहर लगाएगा.
हॉर्स ट्रेडिंग का सवाल ही पैदा नहीं होता- सुक्खू
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले प्रदेश में चल रही हॉर्स ट्रेडिंग की चर्चा को लेकर सुक्खू ने कहा कि इस संबंध में कोई सवाल ही खड़ा नहीं होना चाहिए. कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास इतने विधायक ही नहीं आएंगे कि उन्हें हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना बचे. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग कांग्रेस पार्टी भी कर सकती है, लेकिन कांग्रेस को न तो इसकी जरूरत पड़ेगी और न ही कांग्रेस इस तरह लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने पर विश्वास करती है.
कांग्रेस प्रत्याशियों ने विचारधारा पर चुनाव लड़ा
सुक्खू ने कहा कि चुनाव के बाद भी नतीजों के बाद भी सभी विधायक हिमाचल प्रदेश में ही रहेंगे. किसी विधायक को बचाने के लिए प्रदेश से बाहर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने विचारधारा पर चुनाव लड़ा है. ऐसे में हॉर्स ट्रेडिंग का सवाल पैदा नहीं होता.