Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. शुक्रवार दोपहर कांग्रेस के पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला राज्यपाल से मिलने पहुंचे.
कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन इससे पहले कांग्रेस विधायक दल को अपना नेता चुनना होगा.
वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के सिलसिला जारी
विधायक दल का नेता चुनने के लिए हिमाचल कांग्रेस की बैठक शुक्रवार दोपहर राजीव भवन में होना प्रस्तावित थी, लेकिन अब बैठक का समय बदल कर शाम 5 बजे कर दिया गया है. सुबह के समय कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ राजीव शुक्ला से भी मुलाकात की थी. हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की सूची लंबी है. ऐसे में कांग्रेस के सामने विधायक दल का नेता चुनने की बहुत बड़ी चुनौती है. माना यह भी जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में आलाकमान के नाम पर सिंगल लाइन का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. इस प्रस्ताव में विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार आलाकमान को देने पर विचार हो सकता है.
मुख्यमंत्री की दौड़ में यह नेता शामिल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 सीटों के साथ बहुमत मिला है. हिमाचल कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हिमाचल कांग्रेस ने भले ही बहुमत हासिल कर लिया हो, लेकिन यहां मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की सूची लंबी होने की वजह से कांग्रेस की समस्या चिंताएं बढ़ती नजर आ रही हैं. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सबसे आगे हैं.
Watch: शिमला में प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने रोका भूपेश बघेल का काफिला, नारेबाजी की